बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने राजकीय बीज भंडार सांऊघाट और गौर का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र की अन्य निजी दुकानों का भी निरीक्षण हुआ। निरीक्षण के दौरान गेहूं बीज के चार नमूने लिए गए। मौके पर निजी दुकानों के अभिलेख अपूर्ण मिले। इसके चलते उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। राजकीय बीज भंडार गौर में पाया गया की 97 किसानों के बीच 60 कुंतल गेहूं बीज का वितरण किया गया है। मौके से सरसों का मिनी किट वितरण होना पाया गया। इसके अतिरिक्त एएफएफडीसी केंद्र सोनवालिया गौर पर यूरिया का स्टॉक 374 बोरी मिला। मौके पर पास मशीन और गोदाम का मिलान किया गया जो बराबर मिला। यहां पर अनुदानित मूल्य और कृषक मूल्य की वॉल पेंटिंग नहीं मिली। इस पर निजी दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। क्षेत्र के राम हिमाचल वर्मा उर...