सुल्तानपुर, नवम्बर 10 -- लंभुआ, संवाददाता । मौजूदा समय में गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है। खेतों में बीज बोने के लिए किसान परेशान हैं। ऊपर से जब बीज लेने के लिए किसान बीज भंडार पर पहुंच रहे हैं तो वहां पर ताला लटका नजर आ रहा है। जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। लंभुआ ब्लॉक परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार पर सोमवार को जब किसान गेहूं के बीज को लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। ताला लगा देख किसान आक्रोशित हो गए और एसडीएम से कार्रवाई की मांग की। किसानों का कहना है कि मौजूदा समय में किसान अपने-अपने खेतों में गेहूं के बीज को बो रहे हैं और उसके लिए बीज की आवश्यकता है और बीज भंडार पर आने पर बीज नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना था कि बीज भंडार इस समय किसानों के लिए समय से खुला रहन...