महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। रबी सीजन में बुआई शुरू होते ही गेहूं बीज की मांग बढ़ गई है। कृषि विभाग ने इस बार जरूरतमंद किसानों को अनुदान पर गेहूं का बीज 19 हजार कुन्तल उपलब्ध कराया गया है। कृषि विभाग के जिम्मेदारों द्वारा जिले के सभी 12 राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं बीज वितरित किया जा रहा है। लेकिन प्राइवेट दुकानों पर से भी गेहूं बीज खरीदने के लिए किसानों का तांता लगा हुआ है। महराजगंज शहर के फरेन्दा रोड स्थित एक प्राइवेट दुकान पर पहुंचे सदर क्षेत्र के महदेवा निवासी किसान राजू ने बताया कि राजकीय बीज भंडारों पर डिमांड के अनुसार गेहूं बीज नहीं पहुंची हैं। गेहूं बीज की डिमांड करते समय जिसमें जिम्मेदारों को फायदा दिखाई दिया जाता है। उसी को मंगाया जाता है। किसान उन्नतिशील प्रजातियों के बीज बोकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करन...