गंगापार, दिसम्बर 20 -- जहां प्रदेश सरकार किसानों का हौसला आफजाई करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं चला रखी है, वहीं कृषि विभाग द्वारा मेजा खास में निर्मित राजकीय बीज गोदाम दुर्व्यस्था का शिकार है, बीज गोदाम में जगह की कमी होने से कीटनाशक दवाएं पास के जर्जर भवन में रखी जाती हैं। जर्जर भवन में रखी दवाएं बरसात के दिनों में खराब हो जाती हैं। मेजा खास पहाड़ी पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पथरीली ऊंची-नीजी जमीन पर बनाया गया है, जहां तक पहुंचने का रास्ता आज तक नहीं बनाया जा सका है। रात के समय किसी के न रहने से पास पड़ोस के लोग राजकीय बीज गोदाम के सामने शौच कर देते हैं। जिससे कर्मचारियों व वहां पहुंचने वाले किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गुनई गहरपुर गांव के किसान वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बीज गोदाम परिसर में सामने ही ...