अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गेहूं की अगेती बुवाई शुरू होते ही कृषि विभाग के गोदामों पर उन्नतिशील बीजों की उपलब्धता होने के साथ वितरण भी शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग द्वारा सभी नौ विकास खंडों में संचालित राजकीय बीज भंडारों पर अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध हैं। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि गेहू की प्रजाति डीबीडब्लू-303 प्रमाणित 2250 कुन्तल, डीबीडब्लू-187 प्रमाणित 1722.80, डीबीडब्लू-327 प्रमाणित 1390, पीबीडब्लू-723 प्रमाणित 221.20 डीबीडब्लू-332 प्रमाणित 460 एवं एचडी-3226 आधारीय 101.20 कुन्तल उपलब्ध है। वहीं चना की प्रजाति आरवीजी-204 प्रमाणित 74.8 कुन्तल, मटर आईपीएफडी-12-2 प्रमाणित 80, मसूर एल-4717 प्रमाणित 20, मसूर कोटा-थ्री प्रमाणित-80, राई/सरसों पीपीएस-वन आधारीय 15.90 तथा राई/सरसों पूसा-32 प्रमाणि...