अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाल कल्याण समिति कार्यालय में एक नाबालिग लड़की की सुपुर्दगी के लिए दो पक्षों में हंगामा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ऑफिस में ही पुलिस की मौजूदगी में धुन दिया। विवाद बढ़ता देख बाल कल्याण समिति ने नाबालिग लड़की को राजकीय बाल गृह बालिका लखनऊ में रखने का आदेश दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का है। राम भरत मौर्य और उनके चचेरे दादा श्रीराम मौर्य के बीच नाबालिग वंदना की अभिरक्षा का विवाद चल रहा है। दोनों पहले मुंबई में साथ रहते थे। लगभग पांच साल के बाद रामभरत मौर्य अपने दादा से अलग हो गए और फरवरी में अपनी बेटी को मुंबई से लाकर अकबरपुर के एक स्कूल में एडमिशन करा दिया। नाबालिग वंदना पिछले कई वर्षों से अपने दादा के साथ मुंबई में ही रह रही थी इसलिए उसको उनके परिवार के साथ लगाव हो गय...