मऊ, मई 6 -- मऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा गणित, विज्ञान जैसे विषयों में उपकरण के जरिए प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाएगी। इसके लिए नीति आयोग के व्यावसायिक शिक्षा के तहत प्रवीण योजना अंतर्गत केंद्र सरकार कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने जा रही है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। साथ ही विद्यालय में नामांकन कराने के लिए छात्राओं का रुझान बढ़ेगा। जनपद में संचालित 17 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अटल टिंक...