महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई में जनपद स्तरीय डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का विषय था नारी सशक्तिकरण : एक भ्रम अथवा यथार्थ। छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने सशक्त विचार रखकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनंदनगर की छात्रा वैष्णवी (पक्ष) तथा सना सैय्यद (विपक्ष) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई की शीतल (पक्ष) एवं अनुष्का (विपक्ष) द्वितीय स्थान पर रहीं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नौतनवा की रिंकला (पक्ष) तथा पूजा यादव (विपक्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। जनपद नोडल एवं प्रवक्ता दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम स्...