पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किए गए। छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 में जिले के 89 विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के 2201 छात्र-छात्राओं के लिए 48.27 लाख रुपये की धनराशि और अल्पसंख्यक वर्ग में 31 विद्यालयों में 135 छात्र-छात्राओं के लिए 4.01 लाख रुपये की धनराशि निदेशालय से छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किए, जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज के पिछड़ा वर्ग की 30 छात्राओं, अल्पसंख्यक वर्ग की 06 छात्...