मेरठ, फरवरी 4 -- माण्डवी सेवा समिति की ओर से सोमवार को राजकीय बालगृह (बालक) में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. एस चौधरी एवं डॉ. रितुराज द्वारा बालकों का विभिन्न तकनीकों द्वारा मानसिक परीक्षण किया गया। बालकों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर ने किया। बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) मेरठ के सदस्य अजय कुमार शर्मा, पूनम शर्मा, मालिनी द्विवेदी, रूपा जैन रहीं। अंत में माण्डवी सेवा समिति सचिव मालिनी द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...