रामपुर, मई 31 -- तंबाकू मुक्त पखवाड़े के अंतर्गत जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के अंतर्गत राजकीय बाकर इंटर कॉलेज को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। यहां पर आयोजित समर कैंप में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा पहुंचकर छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाली बीमारियों एवं इससे बचाव की जानकारी दी एवं प्रचार सामग्री वितरित की। जिला चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान में सीएमएस डा. डीके वर्मा ने डाक्टरों संग प्रतिभाग करके तंबाकू मुक्त परिसर का संदेश दिया। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज और तीमारदारों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराकर इसके नुकसान की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...