हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। अलीगढ़ रोड़ स्थित मंडी समिति में पीएनएफएमई पर 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय बेनीफिशरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को बलजीत सिंह उपनिदेशक उद्यान अलीगढ मण्डल, डॉक्टर सुनील कुमार जिला उद्यान अधिकारी, बालवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन बलजीत सिंह, उप निदेशक उद्यान, अलीगढ़ ने बताया कि पीएमएफएमई योजना सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के फॉर्मलाइजेशन के लिए बहुत लाभकारी योजना है। यह इस योजना में सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी लाभ लेकर रोजगार के अवसर बढ़ायें एवं किसानों की उपज को खराब होने से बचायें। बलवीर सिंह ने खाद्य संस्करण उद्योग योजना ...