बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। जिला शिक्षा परियोजना की ओर से बुधवार को खेलो झारखंड का जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 3 स्थित ट्रेनिंग होस्टल मैदान में किया गया l जिसमें प्रतियोगिता के फाईनल मैच अंडर 19 बालक वर्ग में राजकीय प्लस टू हाई स्कूल लकड़ाखंदा की टीम ने प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी को शून्य के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर चैम्पियन बना l प्रतियोगिता के अंडर 19 बालिका फाईनल मैच में राजकीय प्लस टू हाई स्कूल लकड़ाखंदा की टीम ने कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनकियारी की टीम को 1-0 गोल से हराकर चैम्पियन बनी। अंडर 17 बालक वर्ग में सीएम रामरूद्रा प्लस टू हाई स्कूल चास ने प्लस 2 हाई स्कूल चंदनकियारी की टीम को 2-0 गोल से हराकर अंडर 17 में चैम्पियन बना। अंडर 14 बालक में राजकीय उच्च विद्यालय रानीपोखर की टीम चैम्पियन बना। समापन समार...