बोकारो, जुलाई 10 -- झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक और बालिका का मैच सिद्धू कान्हु स्टेडियम रामगढ़ व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा फुटबॉल मैदान रामगढ़ में किया जाएगा। इस तीनदिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बोकारो जिला के तीन स्कूलों की टीमें अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग में हिस्सा लेंगे। जिसमें अंडर 15 बालक वर्ग में से प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार की टीम ,अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा व अंडर 17 बालिका वर्ग में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स नावाडीह की टीमें प्रमंडल स्तरीय फुट...