रांची, नवम्बर 22 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरों ने विद्यालय के किचन और गोदाम का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर और एक मोटर का स्टार्टर चुरा लिया। इस संबंध में, स्कूल की प्रभारी प्राचार्या संगीता कुमार मुंडा ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे वह और स्कूल की शिक्षिका सुमिति कुजूर जब विद्यालय पहुंची तो ताले टूटे मिले। प्राचार्या ने घटना की सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति को भी दे दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...