लातेहार, जुलाई 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण कई विद्यालयों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारियातू जागीर में देखने को मिला। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं तो सुबह निर्धारित समय पर पहुंच गए थे, लेकिन स्कूल के कक्षाओं का ताला बंद था। बच्चे इधर-उधर खेलते रहे और मास्टर साहब का इंतजार करते रहे। छात्रों किशन कुमार, आदित्य कुमार, अंशु कुमार, निशा कुमारी और सोमनाथ कुमार ने बताया कि शिक्षक अब तक नहीं आए हैं और हम सब उनके आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि कई बार शिक्षक 9:30 बजे तक विद्या...