मधुबनी, जुलाई 17 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। लखनौर प्रखंड शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत आने वाला नगर परिषद स्थित अदलपुर का राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन दिनों अव्यवस्था का शिकार है। 138 बच्चों के भविष्य को संवारने वाले इस विद्यालय में सुविधाओं का घोर अभाव है। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई और उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। विद्यालय में केवल दो कमरे हैं और एक बरामदा। स्थिति इतनी दयनीय है कि अधिकांश बच्चों को कक्षा के बजाय बरामदे और परिसर में जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है। 138 बच्चों पर आठ शिक्षक हैं, जो इस विषम परिस्थिति में भी शिक्षण कार्य को जारी रखने का प्रयास कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के नाम पर महज 10 धूर जमीन है, जिसमें ये दो कमरों का भवन और बरामदा बना हुआ है। बच्चों के खेलने-कूदने के लिए तो छोड़िए, ब...