सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्राओं को राजकीय पौधशाला का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान नौ वीं के विद्यार्थियों को पेड़ पौधों के विषय में बताते हुए उनके संरक्षण एवं हमारे जीवन में उनकी आवश्यकता को बताया गया है। यह शैक्षिक क्षेत्र भ्रमण विद्यालय प्रबंधन द्वारा निःशुल्क कराया गया है। इसके साथ ही स्कूल में दशहरा का पर्व भी मनाया गया है। जिसमें प्री प्राइमरी वर्ग की कक्षा के विद्यार्थियों ने रामायण के पात्रों जैसे राजा दशरथ, रानी कैकेयी, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, रावण और हनुमान के चित्र बनाए। विद्यालय के चेयरमैन ओम प्रकाश सिंघानिया ने विद्यार्थियों को दशहरा पर्व मनाने का कारण और महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर वि...