सहरसा, जुलाई 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक उच्च विद्यालय खेल मैदान में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या पर अब प्रशासन ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। बीते गुरुवार को हिंदुस्तान दैनिक में "सिमरी के एकमात्र खेल मैदान में जलजमाव" शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद नगर परिषद हरकत में आ गया है। समाचार के प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर ही नगर परिषद के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जल निकासी कार्य की शुरुआत कर दी। जलजमाव को देखते हुए नगर परिषद द्वारा अस्थायी नाला निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है ताकि मैदान को जल्द से जल्द उपयोग के योग्य बनाया जा सके। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने इस संबंध में कहा कि, खेल मैदान की स्थिति अत्यंत गंभी...