हापुड़, जनवरी 24 -- राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडालपुर हापुड़ में अंतिम वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी एवं टेक्सटाइल केमिस्ट्री के उत्तीर्ण छात्रों को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर रहे। संस्था के प्रधानाचार्य जीबी सिंह द्वारा संस्था की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विधायक का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में किए प्रमुख विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय विधायक ने छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से अवगत कराते हुए सभी छात्रों के सफल सशक्त एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंने विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। मंच का संचालन प्रज्ञा...