रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि पलामू जिला अंतर्गत नीलांबर-पीतांबर के बसौरा में बनकर तैयार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पठन-पाठन का काम वित्तीय वर्ष 2025-26 से शुरू हो जाएगा। विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के मंगलवार को सदन में पूछे तारांकित प्रश्न पर उन्होंने यह जवाब दिया है। भाजपा विधायक ने संस्थान में पढ़ाई शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि इससे पहले 2023 और 2024 के मानसून सत्र में भी यही सवाल उठा था, तब सरकार ने जवाब दिया था कि संबंधित साल में यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी। एक बार फिर इसी तरह का जवाब सदन में आया है। क्या केवल आश्वासन ही मिलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...