मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बुधवार को तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि तीसरे दिन 63 छात्रों ने दाखिला लिया। गन्नीपुर स्थित हॉस्टल में 150 छात्रों को हॉस्टल भी आवंटित कर दिया गया। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि तीसरे दिन 46 छात्राओं ने दाखिला लिया। राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज में तीसरे दिन सिविल में 20, मैकेनिकल में 13, इलेक्ट्रिकल में 9, इलेक्ट्रॉनिक्स में 7, कंप्यूटर साइंस में 12, लेदर टेक्नोलॉजी में 2 छात्रों ने दाखिला लिया। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में 9, इलेक्ट्रिकल में 17, इलेक्ट्रॉनिक्स में 6, सिविल में 14 छात्राओं ने दाखिला लिया।

हिं...