मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में गुरुवार को पहले चरण का दाखिला पूरा हो गया। राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि पहले चरण में 229 छात्रों ने दाखिला लिया। 310 छात्रों ने रिपोर्ट की थी। छह छात्रों ने नामांकन कैंसिल कराया और 75 छात्रों ने अपग्रेड कराया है। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि पहले चरण में 193 छात्राओं ने दाखिला कराया। 286 छात्राओं ने रिपोर्ट की थी। प्राचार्य ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में 53, सिविल में 60, इलेक्ट्रिकल में 55, इलेक्ट्रॉनिक्स में 18, एफपीपी में 7 छात्राओं ने दाखिला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...