बदायूं, अक्टूबर 10 -- बिल्सी। गांव खेड़ा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईजीसीएसएम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ.सौरभ सिंघल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत और अनुशासन ही असली हथियार हैं। मुराद आलम ने कहा कि सम्मान समारोह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि वह पल है जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और अपनापन देता है। इस मौके पर आकाश पटेल, धर्मेंद्र पाल, अजय कुमार, राहुल कुमार, अजय देवल, विक्रम, सलोनी, करन, अंश, छोटे लाल, प्रवेश, अंकित और इतेन्दर पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...