भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने किया। स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों को दवा सेवन कराया। इसके बाद छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से कृमि संक्रमण से बचाव के संदेश दिए। छात्रों ने शपथ ली कि वे खुद भी जागरूक बनेंगे और अपने परिवार समाज को भी कृमि मुक्ति से संबंधित जागरूकता प्रदान करेंगे। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। यह उनके शारीरिक विकास को बाधित करता है, खून की कमी, कमजोरी और शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति का य...