शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 63 चालान करते यातायात प्रभारी विनय पांडे। शाहजहांपुर, संवाददाता। यातायात माह नवंबर के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और माई भारत का संयुक्त अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने आईटीआई प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। पांडेय ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, नशे में वाहन न चलाएं और मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाकर राहवीर बनें, जिससे 25 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी मिलता है। सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे स्वयं जागरूक रहें और समाज को भी प्रेरित करें। एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह ने प्रश्नोत्तरी के माध्य...