रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रांची में सोमवार को छात्रों और बाहरी असामाजिक तत्वों के बीच हुई मारपीट के बाद कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रिम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य अकीलुर रहमान पर आरोप लगाया कि जिन्होंने मारपीट की, वे उनके कक्ष में मौजूद थे, और छात्रों के विरोध करने पर वहीं लाठीचार्ज हुआ। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जांच करने के बजाय सभी छात्रों को सामूहिक रूप से दंडित करते हुए कॉलेज और हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया। इससे 200-300 छात्र प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अधिकांश दूरदराज के जिलों से पढ़ाई के लिए आए हैं। उनका कहना है कि उ...