पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में मेदांता अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की टीम ने सभी प्रतिभागियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, शुगर स्तर सहित अन्य आवश्यक जांचें की तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने इस अवसर पर बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने मेदांता अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की पहल ...