पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन मीमांसा मैक्सिलोफेशियल एंड डेंटल केयर पूर्णिया के दंत चिकित्सक डॉ. सोनू कुमार सोनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और नियमित दंत जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दांत न केवल हमारी सेहत के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम में प्रो. कुमार कार्तिक, प्रो. अमन कुमार राजन, प्रो. संतोष कुमार चौधरी, प्रो. प्रणय रंजन, प्रो. राजकुमार गुप्ता, प्रो. संदीप कुमार एवं प्रो. ऋतुराज उपस्थित रहे। सभी ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए...