पीलीभीत, फरवरी 25 -- जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कैरियर सेन्टर, एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में 25 फ़रवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक, पूरनपुर में किया जाएगा। मेले में बेरोजगारी को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कई कम्पनियों प्रतिभाग कर रही है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में समस्त शैक्षित प्रमाण-पत्र की छायाप्रतियों, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा की दो प्रतियों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में नॉन टेक्नीकल में टेक्नीकल/ डिप्लोमाधारी पुरुष और महिला प्रतिभाग कर सकते है साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-30 वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्ता...