मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को अभियंता दिवस का आयोजन किया गया। शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों को साइंस के सदुपयोग पर बल देते हुए अपने अकादमिक में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित प्रो. सुधीर प्रसाद सिंह, प्रो. बीबी चौधरी, डॉ. अरुण प्रसाद सिंह, प्रो. सेराज, प्रो. योगेश कुमार, प्रो. सुमन शेखर, प्रो. निशित रंजन ने भी अपने अनुभव साझा किये। छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से प्रतिदिन के जीवन में विज्ञान के महत्व को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...