मुंगेर, नवम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता मुंगेर राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर और रोलस्टॉकएक्स इंडस्ट्रीज मुंगेर के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर हस्ताक्षर प्राचार्या-प्रभारी खुशबू रानी और रोलस्टॉकएक्स इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर अमित कुमार द्वारा किया गया। रोलस्टॉकएक्स इंडस्ट्रीज भारतीय रेल के पहियों के लिए मशीनरी निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है। इस एमओयू के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के विद्यार्थियों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह समझौता छात्रों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव दिलाने और तकनीकी कौशल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्राचार्या खुशबू कुमारी ने बताया कि इस समझौता से कई होनहार प्रतिभावान छात्रों को रोजगार पाने में मददगार स...