हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के छात्रों ने बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को औषधि निर्माण की प्रक्रियाओं और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। डॉ. विपिन कुमार शर्मा ने छात्रों को औषधि विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने औषधि निर्माण की तकनीक, गुणवत्ता नियंत्रण, और सुरक्षा के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को विभिन्न प्रक्रियाओं में उपयोग होने वाली अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...