किशनगंज, जुलाई 8 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नेजागाछ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में सोमवार को शहरी हेल्थ व वेलनेस सेंटर का उद्घाटन सिविल सर्जन सहित अन्य ने फीता काट कर किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी के अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, डीपीएम मो. मुनाजिम, ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर रहमान, शहरी स्वास्थ्य कंसल्टेंट सुमन सिन्हा, बीएचएम, बंसन्त कुमार बीसीएम राकेश कुमार, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सीएस ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, नेज़ागछ में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ( यूएचएससी) की स्थापना की गई है ताकि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को संस्थान परिस...