पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। जिला सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेंटर एवं राजकीय पालीटेक्निक, टांडा गुलाबराय पूरनपुर पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन नौ सितंबर को सुबह 10 बजे राजकीय पालीटेक्निक टांडा गुलाबराय पूरनपुर में किया जायेगा। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान रहेंगे। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर को निर्देशित किया गया कि पंचायत सचिव,प्रधान व रोजगार सेवकों के माध्यम से विकास खण्ड के बेरोजगारों को समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों व बायोडाटा सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...