सराईकेला, जुलाई 9 -- आदित्यपुर। छात्रों द्वारा किए गए शिकायत में सभी छात्र- छात्राओं को छात्रावास खराब होने के नाम पर छात्रावास निकाले जाने सभी का आंतरिक परीक्षा में प्रयोग होने वाला पेज संस्था से ना देखें सभी से हर विषय के लिए कॉफी खरीदवाने, सेमेस्टर एग्जाम का परिणाम संस्थान में आने के बाद भी नहीं बताने और ना ही परिणाम को विद्यार्थियों के बीच दिखाने, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए संस्थान में शिक्षक- शिक्षिका नहीं होने, प्राचार्य से शिक्षक के बारे में बात करने से महंगे ऑनलाइन कोर्स खरीदने के लिए यह कहना कि ऑनलाइन कोर्स लेकर संस्थान में आकर पढें, किसी भी परेशानी को लेकर छात्र- छात्राएं उनसे बात करने जाते हैं तो वह क्रूरता पूर्वक पेश आते हैं। क्या है सीओ के रिपोर्ट में सीओ कप्तान सिंकू ने जांच में पाया कि छात्रावास पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था म...