पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में डिप्लोमा सत्र 2025 के लिए प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया 14 से 17 जुलाई तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस संबंध में संस्थान के रजिस्ट्रार एवं नामांकन प्रभारी प्रो. संतोष कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस चरण में कुल 243 छात्रों ने संस्थान में नामांकन लिया है। इनमें से 59 छात्रों ने उच्च विकल्प (अपग्रेडेशन) का चयन किया है। एक छात्र के नामांकन प्रक्रिया में डेफिशिएंसी पाई गई है। कुल मिलाकर इस चरण में 303 सीटों पर नामांकन दर्ज किया गया है। शाखावार आंकड़ों के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में 94 छात्रों ने नामांकन लिया और 13 छात्रों ने अपग्रेडेशन विकल्प चुना, जिससे कुल उपस्थिति 107 रही। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 30 छात्रों ने नामांकन लिया और 13 छात्रों ...