गया, अगस्त 25 -- केंदुई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें सूबे के सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ. प्रेम कुमार ने समीक्षा बैठक में कॉलेज की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने कॉलेज परिसर की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। विशेष रूप से बिजली, पेयजल, हाई मास्क लाइट तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रों एवं शिक्षकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लंबित कार्यों को पूरा करने और विद्यार्थियों के हित में कॉलेज की सभी आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य हरिण कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में मंत्री ने संस...