जहानाबाद, सितम्बर 22 -- हुलासगंज, निज संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक में बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की थीम "एक पेड़ मां के नाम" रही। कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राकेश रंजन , अकादमिक इंचार्ज सह व्याख्याता कुमार आशीष, व्याख्याता टुन्ना कुमार, सब-बिट अधिकारी नितेश कुमार एवं भूपेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान परिसर में अनेक पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...