मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार से पहले, दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा सुबह नौ से 12.30 बजे तक हुई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ठाकुर संजय कुमार ने बताया कि राजकीय पालिटेक्निक में 20 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अलावा निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों का भी केंद्र है। सुबह परीक्षा केंद्र में छात्रों के प्रवेश करने से पहले सघन जांच की गई। यह परीक्षा ओल्ड और न्यू दोनों कोर्स के छात्रों के लिए हो रही है। परीक्षा नौ जुलाई तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...