पूर्णिया, मई 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 17 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। यह चयन कंपनी के नागपुर स्थित प्लांट के लिए किया गया है। संस्थान के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और संस्थान के गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का परिणाम है। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। चयन प्रक्रिया के दौरान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन...