आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उद्योगों की जरूरत के अनुसार छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए पुराने लैब की जगह टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। शासन की तरफ से पहले चरण में इसके लिए स्वीकृत मिल चुकी है। सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक में टाटा टेक्नोलॉजी की तरफ से स्थापित किया जा रहे एक्सीलेंस सेंटर से जहां छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी एवं मशीन से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ एआईसीटी मानकों को भी पूरा किया जा सकेगा। टाटा द्वारा आधुनिक मशीनों और सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की जाएगी। जिससे छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ ही नवाचार और रिसर्च के अवसर भी मिलेंगे। टाटा टेक्नोलॉजी अगले पांच वर्...