अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- सद्दरपुर, संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को टांडा तहसील क्षेत्र के दौलतपुर हाजलपट्टी के त्रिमोहानी बाजार में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण में काफी कमी पाए जाने पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी को कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए। दौलतपुर हाजलपट्टी में लगभग 17 करोड़ 53 लाख की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण हो रहा है। राजकीय निर्माण निगम के परियोजना अधिकारी ने इसके निर्माण का कार्य अपने चहेते ठेकेदार को दिलवाकर निर्माण शुरू कराया। निर्माण शुरू होते ही इसमें भ्रष्टाचार के घुन लगने शुरू हो गए। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य कच्छप गति से चलता रहा, जिसका परिणाम यह हुआ कि शासन ने इसके लिए...