सीवान, जून 25 -- सिसवन, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक बावनडीह के चार छात्रों ने 28 वीं सीवान एथलेटिक एसोसिएशन मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक जीता। छात्रों ने चार स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार 100 मीटर दौड़ में प्रवीण साहू ने स्वर्ण पदक और सुधांशु सिंह ने रजत पदक जीता। 200 मीटर दौड़ में सुधांशु सिंह और मंनजय कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किए। लंबी कूद में मंनजय कुमार ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...