मुंगेर, दिसम्बर 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निर्धारित 14 दिसंबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम अब स्थल परिवर्तन के साथ आयोजित किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक हवेली खड़गपुर में होना था। लेकिन विशेष परिस्थितियों के कारण अब यह कार्यक्रम हेब्रोन मिशन स्कूल के प्रांगण में होगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीसी प्रसाद, एमके सिंह, जिंस के एलोसिएस ने संयुक्त रूप से बताया कि 14 दिसंबर को यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए सभी सम्मानित सदस्यों, विद्यालय प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की गई है। एसोसिएशन ने कहा कि कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियां हेब्रोन मिशन कैंपस में पूरी कर ली ...