बदायूं, जनवरी 19 -- बदायूं। यूपीएससी की तैयारी के लिए अब प्रतियोगी छात्र-छात्राओं किताबें खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके लिए किताबें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए सरकार ने राजकीय पुस्तकालय में यूपीएससी से संबंधित किताबें उपलब्ध करा दी हैं। यहां से यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतियोगी कार्ड बनवाकर किताबें प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के होनहारों के लिए आईएएस एवं पीसीएस बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय पुस्तकालय में यूपीएससी से संबंधित किताबों की व्यवस्था कराई गई है। बदायूं के राजकीय पुस्तकालय में यूपीएससी से संबंधित विषयों की 150 किताबें मिल गयी हैं। इन किताबों से प्रतियोगी यूपीएससी की तैयारी पुस्...