मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- जिला राजकीय पुस्तकालय में शनिवार को कार्यक्रम हुआ। इसमें राजकीय पुस्ताकालय में सुविधाएं बढ़ाने पर पुस्तकालय के प्रभारी डा. रणवीर सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एसोसिएट डीआईओएस शैलेन्द्र त्यागी पहुंचे। वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शैलेंद्र त्यागी ने बताया कि पिछले कई महीनों में राजकीय पुस्तकालय की सूरत बदली है। इस श्रेय पुस्तकालय प्रभारी एवं प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह को जाता है। पुस्तकालय में पाठकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस दौरान सुचित्रा सैनी, संदीप कौशिक, आशीष द्विवेदी, ललित मोहन गुप्ता, रश्मि विनायक, सतेन्द्र सैनी, विपिन त्यागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...