बांका, सितम्बर 6 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चांदन प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र, प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीमती साहिला, शिक्षा सचिव दिनेश कुमार, पीएम पोषण योजना निदेशक विनायक मिश्रा, एस सी इ आर टी निदेशक सज्जन आर., तथा उपसचिव उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से आदित्य कुमार को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने इसे व्यक्तिगत उपलब्धि न मानते हुए "जिला प्रशासन तथा सभी शिक्षकों का सामूहिक सम्मान" बताया। उन्होंने कहा शिक्षक दिवस हमें अपने कर्तव्यों की याद द...