पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्यभर के चयनित शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इन्हीं में पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मंझेली हाट के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर भी शामिल रहे। मधुकर को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं और विद्यालय को अनुशासन, नवाचार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में नई पहचान दिलाने के लिए यह सम्मान दिया गया। समारोह में मौजूद शिक्षाविदों और अतिथियों ने उनके योगदान की सराहना की। राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर मधुकर ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है और वे बच्चों क...