चंदौली, दिसम्बर 24 -- चंदौली, संवाददाता चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत ‌महिला सशक्तिकरण में कौशल विकास का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर रितु खरवार ने छात्राओं के अधिकार और उनके लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉक्टर सुकृति मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन नितांत आवश्यक है। छात्राओं के समस्त विकास के लिए अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। जिससे कि उनका बौद्धिक एवं आर्थिक विकास संभव हो सके। वह आत्मनिर्भर बन सकें। यह तभी संभव है जब इस तरीके का ज्ञान एवं अवसर उन्हें प्राप्त होता रहेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्या...